Darbhanga News: प्रवेश परीक्षा के आधार पर पीजी में हो नामांकन
Darbhanga News:पीजी में सीट बढ़ोतरी तथा विभिन्न कॉलेज में पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर एमएसयू ने लनामिवि में शनिवार को आंदोलन किया.
Darbhanga News: दरभंगा. प्रवेश परीक्षा के आधार पर पीजी में नामांकन, पीजी में सीट बढ़ोतरी तथा विभिन्न कॉलेज में पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर एमएसयू ने लनामिवि में शनिवार को आंदोलन किया. बाद में डीएसडब्ल्यू सह कुलसचिव प्रो. विजय कुमार यादव व डिप्टी प्रॉक्टर डॉ कामेश्वर पासवान के साथ आंदोलनकारियों की वार्ता हुई. छात्र नेता के अनुसार वार्ता में सहमति बनी कि जिस विषय में कम आवेदन प्राप्त हुआ है, उसमें फिर से आवेदन करने का मौका छात्रों को दिया जायेगा. आवेदन की तिथि जारी की जायेगी. बची सीट पर नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता लायी जायेगी. सीट बढ़ोतरी के लिए पहल की जायेगी. पीजी में नामांकन प्रक्रिया भविष्य में सही तरह से हो, इसके लिए संगठन ने कमेटी का गठन भी किया. सकारात्मक वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया.
विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
इससे पहले मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने विवि परिसर में धरना दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलन सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ जो दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चला. इस दौरान दर्जनों छात्र-छात्रा कुलपति कार्यालय के आगे बैठ गये तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना, आदर्श कुमार, संदीप सिंह, पिंटू कुमार, प्रतीक सत्संगी, अभिषेक झा, लीलाधर यादव, इंद्र श्रीवास्तव व सूरज कुमार आदि ने कहा कि पीजी नामांकन में छात्रों के साथ पिछले चार वर्षों से अन्याय किया जा रहा है. नामांकन प्रक्रिया में सीट से पांच गुना अधिक छात्रों का संख्या रहती है. बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन अंक के आधार पर नामांकन लेता आ रहा है. इससे योग्य छात्र पीजी नामांकन से वंचित रह जाते हैं. किसी छात्र का नाम अगर एक साल लिस्ट में नहीं आता है, तो उसका नाम फिर अगले साल आना संभव नहीं होता है.
चार साल में काफी संख्या में छात्र पीजी करने से रह गये वंचित
कहा कि चार साल में काफी संख्या में छात्र पीजी करने से वंचित हो चुके हैं. विश्वविद्यालय द्वारा सही से पहल नहीं किये जाने के कारण पीजी में सीट की बढ़ोतरी नहीं हो रही है. कहा कि यूनियन कई वर्षों से मांग कर रहा है, कि सीट से अधिक आवेदन वाले विषय में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो. मांग किया कि पीजी के सीट की बढ़ोतरी की जाये. साथ ही अन्य कॉलेज में भी पीजी की पढ़ाई चालू हो. इससे नामांकन से वंचित छात्रों की संख्या को काफी कम किया जा सकता है.
आश्वासन देकर नहीं बढ़ाया गया सीट
कहा कि छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार यादव ने आश्वासन दिया था कि सीट बढ़ायी जाएगी. जब सीट में बढ़ोतरी नहीं की गयी तो संगठन को आंदोलन करना पड़ा. आंदोलन में प्रेरित मिश्रा, धर्मेंद्र, शिवम, प्रिंस, विक्रम, अभिषेक, रंजन, राजू कुमार, डीएन यादव, इंद्रजीत कुमार, विकाश, आराधना, हसीना खातून, हेरम, सबा, सपना, उम्मी, मो. इरफान, भगलू कुमार, प्रफुल कुमार, लकी राज साहू, पंकज कुमार, लालबाबू सहनी, प्रीति कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है