विधायक से दुर्व्यवहार मामले में प्राथमिकी का आदेश
हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद की ओर से एसएसपी को एक आवेदन दिया गया है. इसमें कुछ लोगों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.
दरभंगा. हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद की ओर से एसएसपी को एक आवेदन दिया गया है. इसमें कुछ लोगों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी की ओर से बहेड़ी थानाध्यक्ष को प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि हायाघाट विधायक की ओर से एक आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि 27 अप्रैल की रात लगभग 8:30 बजे प्राथमिक विद्यालय सधुआ के पास कुछ लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. आवेदन के आधार पर बहेड़ी थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. इधर, हायाघाट विधायक ने बताया कि वह समस्तीपुर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी के साथ जनसंपर्क अभियान कर रहे थे. इसी दौरान सधुआ के पास कुछ लोग उनकी गाड़ी के आगे खड़ा हो गए. वीडियो बनाने लगे. मना करने पर गाड़ी के आगे सो गए. वहां से हटाने पर उन लोगों ने गाली-गलौज की. विधायक का कहना है कि वह दो लोगों को पहचानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है