Darbhanga News: ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिरे दाराेगा, डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर
Darbhanga News:ड्यूटी के दौरान लहेरियासराय थाने दारोगा रामानंद राम अचानक से हुए बीमार, आनन फानन में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. ड्यूटी के दौरान लहेरियासराय थाने दारोगा रामानंद राम अचानक से हुए बीमार, आनन फानन में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में थानाध्यक्ष दीपक कुमार के निर्देश में ड्यूटी में तैनात थे. इसी क्रम में अचानक से कुर्सी पर से दारोगा गिर गए जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उक्त घटना की जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को दी. सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट कॉलोनी पहुंच कर पुलिस की वाहन से इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्री कराए जहां पर डॉक्टरों की टीम को ओर से दारोगा का हार्ड में अधिक परेशानी को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उक्त मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान अचानक से गिर गए हैं जिसको डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है और परिजन को भी सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है