चाकू के बल पर किया किशोरी से गैंगरेप
थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दो युवकों ने चाकू के बल पर गैंगरेप किया.
कमतौल. थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दो युवकों ने चाकू के बल पर गैंगरेप किया. आरोपित के परिजनों से इसकी शिकायत करने पर पीड़िता ते परिजनों से मारपीट की गयी. इस मामले में परिजनों ने एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 24 मई की दाेपहर 12 बजे की बतायी गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार बताया कि किशोरी के आवेदन पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रशिक्षु अनि अभिलाषा कुमारी अनुसंधान कर रही हैं. बताया है कि घटना के दिन दोपहर में नाबालिग लड़की अपनी सहेली के साथ घर जा रही थी. सुनसान सड़क पर दो युवकों ने छुरा दिखाकर उसे जबरन रोक लिया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. रोती हुई लड़की अपने घर लौटी और मां को आपबीती सुनायी. इसकी शिकायत आरोपितों के परिजनों से करने गये, तो वहां एक दर्जन लोगों ने मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है