Bihar News: विश्व विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की अब नहीं रही पत्नी, दोपहर में ली अंतिम सांस
Bihar News: पूर्व वर्ल्ड कप क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद अब इस दुनिया में नहीं रही. इस बात की जानकारी खुद पूर्व वर्ल्ड कप क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Untitled-design-3-1-1024x683.jpg)
Bihar News: दरभंगा के पूर्व सांसद एवं पूर्व वर्ल्ड कप क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद ने 2 सितंबर दिन सोमवार को अंतिम सांस ली. कीर्ति ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहने वाली पूनम आजाद काफी समय से बीमार थीं. कीर्ति आजाद ने एक्स पर लिखा, ‘मेरी पत्नी, पूनम नहीं रहीं. दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया है. अंतिम संस्कार शाम 4 बजे दामोदर घाटी श्मशान घाट पर होगा. उन्हें दुर्गापुर की यह जगह बहुत पसंद थी.’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूनम के निधन पर शोक जताया है. कीर्ति आजाद के निधन पर दरभंगा के नगर भाजपा विधायक संजय सरावगी ने शोक जताया है. वहीं कीर्ति आजाद की पोस्ट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी कमेंट किया है. इसके साथ ही पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने शोक जताया है. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने उनके निधन को राजनीतिक जगत के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि मिथिला की बेटी पूनम आजाद नेक महिला होने के साथ-साथ एक तेज तर्रार एवं जुझारू नेत्री थी.
बीमारी से पीड़ित चल रही थीं पूनम आजाद
पूनम आजाद लंबे समय से बीमार चल रहीं थी. वह लंबे अरसे से पुरानी बीमारी से पीड़ित चल रही थीं. उनका नियमित इलाज चल रहा था. आज उन्होंने दिन के 12 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली. लोकसभा 2024 के चुनाव में उन्होंने अपने पति कीर्ति आजाद के साथ कई बार व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार करते हुए देखी गई थीं.
पूनम झा आजाद के बारे में
टीएमसी सांसद कीर्ति झा आजाद का ससुराल दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल नेहरा गांव में है. उनकी शादी भरत चौधरी की बड़ी बेटी पूनम आजाद के साथ हुआ था. पूनम आजाद लंबे समय तक बीजेपी में रहीं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन की. आप का दामन छोड़ने के बाद वह 2017 में कांग्रेस में चली गई थीं. पूनम आजाद साल 2003 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित के खिलाफ मैदान में उतरी थीं. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कीर्ति आजाद और पूनम आजाद के दो बेटे सूर्यवर्धन और सौम्यवर्धन हैं. सूर्या ने दिल्ली के लिए अंडर-17, अंडर-19 और अंडर-22 लेवल पर खेल चुके हैं. सौम्या ने दिल्ली के लिए अंडर-15 और अंडर-17 खेला है.
Also Read: Bihar News: नेपाल से लक्जरी कार के तहखाना में छिपाकर ला रहा 10 किलो गांजा जब्त, तीन धंधेबाज गिरफ्तार
कीर्ति आजाद के पिता थे बिहार के मुख्यमंत्री
कीर्ति आजाद ने क्रिकेट में हाथ आजमने के बाद अपने पिता भागवत झा आजाद के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में एंट्री ली. भागवत झा आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे. कीर्ति भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दरभंगा लोकसभा सीट से भी तीन बार सांसद रह चुके हैं. फिर कीर्ति आजाद ने फरवरी 2019 में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली और धनबाद से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि वह उस चुनाव में हार गए थे. इसके बाद कीर्ति ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.
ममता बनर्जी ने जताया दुख
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि हमारे सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद का निधन हो गया है. मैं पूनम को लंबे समय से जानती हूं. वह पिछले कुछ सालों से गंभीर रूप से बीमार थीं. कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और उसकी आखिरी लड़ाई में हमेशा उसके साथ थे. कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’