मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
राजद सुप्रीमो लालू यादव कई साल के बाद एकबार फिर से दही-चूड़ा का भोज कर रहे हैं. मकर संक्रांति 2024 पर राबड़ी आवास में यह आयोजन किया जा रहा है. पहले 14 जनवरी को यह भोज आयोजित होना था लेकिन इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है और अब 15 जनवरी को यह कार्यक्रम होना है. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसकी जानकारी जारी की है. राबड़ी आवास में कुछ सालों से यह आयोजन नहीं हो रहा था. वहीं लालू यादव इसबार अपने घर में हैं और उनकी सेहत में काफी सुधार भी आया है. जिसके बाद अब राबड़ी आवास में फिर एकबार मकर संक्रांति पर भोज का आयोजन हो रहा है. राजद के सूत्र बताते हैं कि खुद राजद सुप्रीमो इस भोज की तैयारी पर नजर बनाए हुए हैं. कई सियासी दिग्गजों का जुटान इस बार भी राबड़ी आवास पर होगा.