मुख्य बातें

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : बिहार में 1625 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बुधवार को 717 और मंगलवार को 908 नये संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31691 तक पहुंच गयी है. वहीं, खुशी की बात यह है कि आरटीपी जीएन किट से भी अब 24 घंटे में कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जायेगी. मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में 1083 संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 20959 यानी 66.14% कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 212 की मौत हो चुकी है.