मुख्य बातें

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38,919 पहुंच गयी है. इसमें 26,308 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,361 रह गयी है. वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार व शुक्रवार को मिलाकर दो दिनों में 2605 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इसमें शनिवार को 1294 और शुक्रवार को 1311 मामले पाये गये हैं. जबकि, बीते 24 घंटे में 1799 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अपडेट जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ…..