मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : प्रतिदिन जांच का आंकड़ा मंगलवार को दो हजार बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16275 सैंपलों की जांच हुई. इससे पहले सोमवार को 14236, रविवार को 14199 व शनिवार को 12456 सैंपलों की जांच हुई थीं. अब तक चार लाख 86, 835 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इधर, राज्य में कोरोना के 2480 नये के केस पाये गये हैं. मंगवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की जांच में 1749 और रविवार की जांच में 731 पॉजिटिव मिले. इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 411 नये केस शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 43591 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1376 संक्रमित ठीक हुए. अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं. इस तरह रिकवरी रेट 67.03% है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब तीन प्रतिशत अधिक है. वहीं, 24 घंटे में 14 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. अब तक 269 की मौत हो चुकी है. हालांकि, राज्य में कोरोना से मौत की दर 0.62% है, जो राष्ट्रीय औसत 2.28% से काफी कम है. कोरोना को लेकर हर अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ…