मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates: राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बेकाबू होती जा रही है. अकेले पटना में कोरोना के 378 नये केस मिले है. इनमें बड़ी संख्या डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में 1385 नये केस मिले. इसके साथ राज्य में पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 21,558 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 568 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 14,101 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. नये केस में तेजी से वृद्धि होने से राज्य का रिकवरी रेट घटकर 65.41% हो गया है. हालांकि, यह राष्ट्रीय औसत से अब भी 2.11% अधिक है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 167 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, 10,245 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक तीन लाख 47 लाख 457 सैंपलों की जांच हो चुकी है.