Coronavirus in Bihar : दरभंगा जिले में पसर रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 98 संक्रमित, अब तक 64 की मौत
जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार को आरटीपीसीआर व एंटीजन की जांच रिपोर्ट में 98 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. कोरोना की दूसरी लहर में जिले में पहली बार गुरुवार को संक्रमितों की संख्या सौ के पार पहुंच गयी है. हालांकि शुक्रवार को यह सौ से नीचे आ गया.
दरभंगा. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार को आरटीपीसीआर व एंटीजन की जांच रिपोर्ट में 98 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. कोरोना की दूसरी लहर में जिले में पहली बार गुरुवार को संक्रमितों की संख्या सौ के पार पहुंच गयी है. हालांकि शुक्रवार को यह सौ से नीचे आ गया.
सरकारी आंकड़ा के अनुसार कोरोनों संक्रमित मृतकों की संख्या भी 50 पार कर गयी है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार अब तक दरभंगा में 64 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है. हालांकि स्थानीय स्तर पर यह आंकड़ा कुछ अलग ही बताता है.
जमीनी हकीकत यह है कि अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दरभंगा में अभी तक 5282 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. हालांकि इनमें से 4559 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्त्तमान में 659 एक्टिव केस है. ये सभी इलाजरत हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ से आमलोगों में दशहत है. प्रतिदिन यह ग्राफ उपर की ओर चढ़ता जा रहा है. 13 अप्रैल को जिले में 23 लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे. 14 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़कर 24 व 15 अप्रैल को 33 तक पहुंच गया. इसके बाद 16 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 56 व 17 अप्रैल को 60 तक पहुंच गयी. हालांकि 18 अप्रैल को ग्राफ आगे की ओर नहीं बढ़ा.
इस दिन 59 केस ही सामने आये. इसके बाद 19 अप्रैल को एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी हुई. इस दिन जांच में 74 लोग कोरोना से संक्रमित मिले. 20 अप्रैल को जांच में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पहुंच गयी. इसके बाद 21 अप्रैल की जांच में 106 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. 22 अप्रैल को यह आंकड़ा 112 तक पहुंच गया.
हालांकि 23 अप्रैल की इसमें कमी आयी और संक्रमितो की संख्या 98 रही. कोरोना काल के इस दौर में चिकित्सकों के अनुसार बचाव का एकमात्र रास्ता मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी बनाकर रहना ही है. शहर के कई चिकित्सकों ने कहा कि मास्क पहनने के अलावा साबुन अथवा हैंडवाश से हाथ साफ करना व सैनिटाइजर का उपयोग करना कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है.
कोरोना से जिले में सात की मौत
कोरोना से संक्रमित सात लोगों को मौत गुरुवार को हो गयी. डीएमसीएच में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. इसमें एक बहेड़ी व एक बिरौल सुपौल के निवासी है. दो मधुबनी जिले के निवासी थे. वहीं दो की मौत होम आइसोलेशन में हो गयी.
बताया जाता है कि मधुबनी के दो कोरोना संक्रमित मरीज को 22 अप्रैल को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. सभी की उम्र लगभग 60 वर्ष की थी. इधर डीएमसीएच में जांच में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं प्रखंड स्तर पर जांच में 45 लोग कोरोना संक्रमित मिले. दरभंगा स्टेशन पर भी जांच में दो पॉजिटिव मामले सामने आये.
Posted by Ashish Jha