कोरोना संकट के बीच देश में पहली बार किसी बैंक ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने को लेकर इस तरह की अनूठी पेशकश की है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया- कोविड 19 के अधीन वैक्‍सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने के क्रम में सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने उन नागरिकों जिन्‍होंने वैक्‍सीन लगवायी है के लिए 25 आधार बिंदु अधिक अतिरिक्‍त आकर्षक ब्‍याज दर पर 1111 दिनों हेतु “इम्‍युन इंडिया डिपॉजिट योजना” नाम से विशेष जमा उत्‍पाद प्रारंभ किया है.

सेंट्रल बैंक ने पूरे देश में यह योजना 13 अप्रैल 2021 से लागू की है. इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने कम से कम कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है. बता दें सेंट्रल बैंक मौजूदा वक्त में एफडी पर 5.10 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. कोरोना वैक्सीन योजना के तहत अपने ग्राहकों को 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज दर देने का फैसला किया है. यानि कोरोना वैक्सीन लेने वालों को अब एफडी पर 5.35 फीसदी ब्याज मिलेगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इम्यून इंडिया डिपॉजिट योजना के तहत ग्राहक को कई तरह का विकल्प चुनने का अवसर दिया गया है. ग्राहक मासिक, त्रैमासिक, छमाही एवं वार्षिक अवधि के लिए ब्याज भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं. वहीं योजना में यह व्यवस्था भी की गई है कि कोई ग्राहक अगर चाहे तो समय पूर्व भुगतान भी ले सकता है.

Also Read: कोरोना से कराह रहा बिहार, 24 घंटे में 4157 नये मामले और दर्जनों मौत, रहें सावधान नहीं तो मुश्किल में पड़ेंगे

Posted By: Utpal Kant

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.