Warning: Undefined variable $meta in /var/www/pkwp-live.astconsulting.in/wp-content/plugins/enhanced-my-wordpress-gutenberg/enhanced-my-wordpress-gutenberg.php on line 193

पटना के फुलवारीशरीफ में दो ट्रकों की बीच आमने-सामने की टक्कर, घर में घुस पलटा ट्रक, दबकर मरी दो गाय

पटना के फुलवारी शरीफ में नेशनल हाईवे 98 पर बग्गा टोला गांव के सामने दो ट्रकों की बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 चक्के वाला सीमेंट लोडेड ट्रक एक घर में घुसकर पलट गया. इस हादसे में घर में सो रहे 60 वर्षीय एक ग्रामीण घायल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2023 3:20 PM
an image

फुलवारी शरीफ,अजीत. पटना के फुलवारी शरीफ में नेशनल हाईवे 98 पर बग्गा टोला गांव के सामने दो ट्रकों की बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 चक्के वाला सीमेंट लोडेड ट्रक एक घर में घुसकर पलट गया. इस हादसे में घर में सो रहे 60 वर्षीय एक ग्रामीण घायल हो गया. ट्रक चालक को भी गंभीर चोटें आयीं हैं. इतना ही नहीं इस हादसे में दो जानवरों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जानवर बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स भेजा. जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं सूचना मिलने पर जानीपुर थाना पुलिस पहुंची और कार्यवाही में जुट गई.

एम्स में चल रहा इलाज

हादसे के संबंध में बताया जाता है कि सीमेंट लोडेड एक 10 चक्का ट्रक तेज रफ्तार से नेशनल हाईवे से गुजर रहा था. ठीक उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रहा एक खाली ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद मधुबनी जा रहा सीमेंट लोडेड 10 चक्के वाला ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुसकर पलट गया. इस हादसे में सुनील राय उर्फ सोभी राय उम्र 60 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गये. ट्रक चालक अभिनंदन राय भी ट्रक में दबकर बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसे में सोभी राय उर्फ सुनील राय के घर में बंधी हुई दो गाय भी दबकर मौके पर ही मर गयी, जबकि एक गाय बुरी तरह जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने सीमेंट के बोरों के नीचे दबे सुनील राय उर्फ सोभी राय एवं ट्रक में फंसे ट्रक चालक जहानाबाद निवासी कृष्णा प्रसाद के बेटे अभिनंदन कुमार को निकाला और दोनों घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया है.

रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे 98 पर बसा हुआ बग्गा टोला गांव है. जब से हाईवे बना है तब से अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. इस घटना से कुछ दिन पहले एक महिला की भी मौत हादसे में हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के सामने हाईवे पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई बार प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाया गया, लेकिन कुछ दिनों तक ब्रेकर बनाकर रफ्तार पर लगाम लगाया जाता है. फिर नियम का हवाला देकर ब्रेकर तोड़ दिया जाता है. जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि दोनों ट्रकों की टक्कर में जख्मी हुए दोनों घायलों का इलाज एम्स में कराया जा रहा है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. जिस ग्रामीण का नुकसान हुआ है ,जानवर मरे हैं और घर ध्वस्त हुआ है, नियमानुसार उन्हें सरकार से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा .

Next Article

Exit mobile version