Harsh Firing Video: बिहार के नालंदा में रविवार की रात हर्ष फायरिंग में एक मासूम की मौत हो गई. मामला मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियारी विशुनपुर गांव का है. मृतक की पहचान गांव निवासी कमलेश पासवान का (08) वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार के रूप में किया गया है. मृतक के पिता कमलेश पासवान ने पूरी घटना के बारे में बताया. भोज में पत्तल उठा रहे बालक को सिर में गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी.