Bihar News: बिहार के सारण जिले की रहने वाली मोहिनी ने स्टेट अंडर-11 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. बिहार शतरंज संघ की ओर से सीवान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें स्टेट अंडर-11 गर्ल्स चैंपियनशिप जीतकर मोहिनी ने अपने जिले का नाम रोशन किया. इसमें मोहिनी ने चार जीत दर्ज की है. वहीं, एक मात्र गेम वर्तमान राष्ट्रीय स्कूल अंडर-7 चैंपियन अंकित राज के साथ ड्रा हुआ.

राष्ट्रीय अंडर-11 प्रतियोगिता के लिए तैयारियों में जुटी खिलाड़ी

स्टेट अंडर-11 गर्ल्स चैंपियनशिप में मोहिनी ने 4.5 अंक हासिल कर खिताब जीता है. इसके बाद वह राष्ट्रीय अंडर-11 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. इसे लेकर फिलहाल, मोहिनी तैयारी में जुट गई है. यह पूरे लगन के साथ तैयारी कर रही है. शतरंज में मोहिनी हमेशा से ही अच्छी खिलाड़ी रही है. मालूम हो कि खिलाड़ी छपरा के मासूमगंज निवासी और दिल्ली में शतरंज के कोच अमरेंद्र कुमार और सुचित्रा पंडित की बेटी है. हमेशा से ही मोहिनी को शतरंज के खेल में रुचि रही है. इसमें वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है.

Also Read: भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को कार्यक्रम के दौरान लगी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मोहिनी ने माता-पिता को दिया जीत का श्रेय

खिलाड़ी मोहिनी ने अपनी जीत की श्रेय अपने माता पिता और अन्य लोगों को दिया है. जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी और अन्य लोगों ने मोहिनी की इस जीत के बाद उन्हें बधाई दी है. कई लोग मोहिनी के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे है. साथ ही मोहिनी के अच्छे और सुनहरे भविष्य की कामना भी कर रहे है. मोहिनी ने कहा है कि उसे खेलने के लिए उसके माता-पिता काफी प्रेरित करते थे. उसे गुरु ने उसे खेलने के लिए सिखाया है और यह इसी का परिणाम है. बता दें कि छपरा में मोहिनी की जीत के बाद उनकी अलग पहचान बन गई है. पहले कई लोग उन्हें नहीं जानते थे.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कंटेनर ने पांच मजदूरों को कुचला, एक की मौत