Bagaha News: रिहायशी इलाके में बढ़ी बाघ की चहलकदमी, लोगों में दहशत का माहौल
चंद्रप्रकाश आर्य बगहा (बगहा) : गोरखपुर नरकटियागंज रेल खंड के बगहा स्टेशन के गोदाम के पास दिल्ली से सपरिवार आ रहे पति, पत्नी को लड़की भगाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर पीटाई किया . इसके साथ ही बैग और नगद 80 हजार राशि भी छीन लिया. मारपीट में घायल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. अरूण कुमार यादव ने इलाज करने के साथ ही नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
जानिए मामला
जख्मी नगर के वार्ड 24 निवासी मो. फजल का 26 वर्षीय पुत्र र्मो ईमरान इनकी 24 वर्षीय पत्नी हसीना खातून जो नेपाल की है उन्होंने बताया कि हम लोग दिल्ली से घर आ रहे थे . सत्याग्रह एक्सप्रेस से उतर कर जैसे ही गोदाम के पास आए दो लोग हमें घेर लिए और लड़की भगान का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे . हम लोग बोले की तीन बच्चे है . हम लोग ऐसे नही हैं .
कुदाल से मारपीट करके बैग और 80 हजार की राशि छीन लिए
इसके बाद फोन करके दस बारह लोगों को बुलाया और रड, कुदाल से मारपीट करके बैग और 80 हजार की राशि छीन लिए . पत्नी ने वीडियो बनाने का प्रयास किया जो मोबाइल फोड़ दिया . इस दौरान मारपीट करने वालों का दो तीन फोटो भी खींचा गया . घायल ईमरान दिल्ली में एक्सल, शाकर का काम करता है . तीन माह बाद पैसे लेकर परिवार के साथ बगहा अपने घर आ रहा था . नगर थाना की पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार हर स्कूल के खाते में डालने जा रही है 50 हजार रूपये, जानिए बच्चों को क्या सुविधाएं मिलेंगी
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की वन नेशन-वन इलेक्शन योजना का किया समर्थन, JDU ने गिनाए फायदे