Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटाहा जंगल से शुक्रवार की रात एक तेंदुआ रामनगर के गुदगुदी गांव में घुस आया. जहां उसने किसान प्रभु यादव के गौशाला में एक बछड़े का शिकार किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

तेंदुआ ने बछड़े का किया शिकार

मिली सूचना के अनुसार किसान प्रभू यादव के पालतू पशु घर के समीप स्थित गौशाला में बांधे गए थे. इसी बीच भनक पाकर एक तेंदुआ गौशाला में घुस गया. वहां उसने बछड़े का शिकार कर लिया. बछड़े के चिल्लाने की आवाज सुनकर गृहस्वामी ने आकर देखा. तो गौशाला में उसका बछड़ा मरा था.

वन विभाग के कर्मियों ने की जांच

ग्रामीणों की भीड़ सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना चिउटाहा वन विभाग को दिया. मौके पर पहुंच कर वैन विभाग ने जब पग की जांच की तो तेंदुए की निकली. जहां से पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने पगमार्क की जांच की.

ये भी पढ़ें: बगहा में झोलाछाप डॉक्टर का नर्सिंग होम सील, दो मरीज भी हुए बरामद

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने UPSC लैटरल एंट्री पर उठाए सवाल, कहा- पिछड़ों के हक पर डाला जा रहा डाका

रेस्क्यू में जुटे वनकर्मी

इस संबंध में मौके पर मौजूद वनपाल ने बताया कि गुदगुदी गांव में तेंदुए के पगमार्क मिले है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस घटना के लिए तेंदुआ ही जिम्मेदार है. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है साथ ही तेंदुए के रेस्क्यू में जुट गई है.

इनपुट-चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

ये वीडियो भी देखें: देश के किन राज्यों में होगी बारिश