Bagaha News: रिहायशी इलाके में बढ़ी बाघ की चहलकदमी, लोगों में दहशत का माहौल
Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बगहा और वाल्मिकीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 727 के मदनपुर मोड़ से यूपी के पनियहवा तक सड़क को मोटरेबल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है . इसको लेकर विभागीय स्तर पर सड़क निर्माण को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है . सड़क का निर्माण लगभग 2.25 करोड़ की लागत से होगा. इस दौरान 5.8 किलोमीटर लंबी सड़क को मोटरेबल बनाया जाएगा . साथ ही साथ संबंधित एजेंसी को 5 साल तक सड़क के रखरखाव की भी जवाबदेही रहेगी.
बिहार से यूपी जाना होगा आसान
सड़क के मोटरेबल हो जाने के बाद बिहार से यूपी का सीधा संपर्क हो जाएगा. इससे नेपाल समेत बगहा के लोगों को पड़ोसी राज्य यूपी आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. इसकी जानकारी वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने दी . उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को उनके द्वारा सूबे के उपमुख्यमंत्री सह परिवहन मंत्री विजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर मदनपुर पनियहवा सड़क को दुरुस्त करने की मांग की गई थी .
टेंडर हो चुका है जारी
सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि मदनपुर पनियावा सड़क को मोटरेबल बनाने को लेकर टेंडर जारी हो चुका है . करीब 2.25 करोड़ की लागत से इस सड़क को मोटरेबल बनाया जाएगा. इसके बाद बिहार व यूपी से आवागमन सुगम हो जाएगा. इसके अलावा बगहा अनुमंडल का पिपरासी प्रखंड के लोगों को भी प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें: ‘मुफ्ती परिवार पूरे देश के लिए बीमारी’, हिंदुत्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी का पलटवार