Bihar News: बिहार के बगहा और वाल्मीकिनगर के बीच एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है. मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद किया गया है. जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित इंदरसर थाना के कुंडेसर गांव निवासी 55 वर्षीय दल चंद गुप्ता के रूप में की गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे मृत व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पठखौली थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पटखौली पुलिस और GRP ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.

आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान

पठखौली थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ऐसी आशंका है कि ट्रेन से गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. ट्रेन बगहा और वाल्मीकिनगर के बीच से गुजर रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. पटखौली पुलिस ने व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड से की है.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

परिजनों से संपर्क साधने की हो रही कोशिश

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दुर्घटना कैसे हुई और मृतक ट्रेन से कैसे गिरा. हालांकि मृत व्यक्ति किस काम से बिहार आया था इसका भी पता नहीं है.