Coronavirus Lockdown : सोशल डिस्टेंस मेंटेन की नसीहत पर भड़के लोगों ने मुखिया पर बोला हमला, गांव में तनाव

बिहार के मोतिहारी में तुरकौलिया मध्य पंचायत के मुखिया पर गुरुवार शाम को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मुखिया सुनील टाइगर शाम में ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस बना कर रहने की नसीहत देने गये थे. इस दौरान उनपर हमला कर दिया गया और बांस-बल्ले से मार उन्हें जख्मी कर दिया.

By अमरेश कुमार | April 2, 2020 9:23 PM
an image

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में तुरकौलिया मध्य पंचायत के मुखिया पर गुरुवार शाम को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मुखिया सुनील टाइगर शाम में ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस बना कर रहने की नसीहत देने गये थे. इस दौरान उनपर हमला कर दिया गया और बांस-बल्ले से मार उन्हें जख्मी कर दिया. इलाज के लिए उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मुखिया के सर में गंभीर चोट लगी है.

थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि गांव में लोग समूह बनाकर बैठे थे. इस दौरान मुखिया सुनील उनलोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बना कर रहने की नसीहत दी. इस पर कुछ लोग भड़क गये और गाली गलौज करने लगे. जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो रंग और बांस-बल्ले से मार जख्मी कर दिया. घटना के बाद तनाव बना हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति सामान्य है.

Exit mobile version