Buxar News: सीएसपी संचालक से सड़क पर मारपीट कर लूटे दो लाख

स्थानीय थाना क्षेत्र के कृषि कॉलेज ईदगाह मोड़ के समीप एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:29 PM

डुमरांव

. स्थानीय थाना क्षेत्र के कृषि कॉलेज ईदगाह मोड़ के समीप एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही है. पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया है. घटना क्रम का वीडियो नगर द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरा में भी पूरा कैद हुआ है. सीएसपी संचालक की पहचान तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के छोटका राजपुर गांव निवासी अंकित सिंह, पिता धर्मेंंद्र सिंह के रूप में हुई है.

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना

अंकित के अनुसार घटना सुबह दस बजे लगभग हुई. जब वे गांव से डुमरांव बैंक ऑफ बड़ौैदा से सामने अपने सीएसपी केंद्र आ रहे थे. उसी दौरान कृषि कॉलेज मोड़ के समीप बाइक पर तीन सवार युवक आये, ओवरटेक किया. उसके बाद बाइक रोक अचानक मारपीट करने लगे. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. अपने लिखित शिकायत में मारपीट के साथ दो लाख रुपया छिनौती का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने इस संबंध में कहा कि नप द्वारा लगाए सीसीटीवी कैमरा में मारपीट होते दिख रहा है. ऐसे पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version