Lok Sabha Election 2024: बक्सर लोकसभा क्षेत्र से एक बार जीत हासिल कर चुके उम्मीदवार को फिर से मौका मिला है. यहां से एक बार जीतने वाला उम्मीदवार दो से चार बार संसद पहुंच चुका है. यह सिलसिला 1980 से चला आ रहा है. सिर्फ राजद के जगदानंद सिंह ही इसमें अपवाद रहे हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वह 2014 में हार गए. वहीं, 1980 के बाद से हुए लोकसभा चुनाव में एक बार जीत हासिल करने वाला उम्मीदवार दोबारा संसद जरूर पहुंचा है.

केके तिवारी के बाद कांग्रेस कभी नहीं जीती बक्सर सीट

कांग्रेस से केके तिवारी दो बार, सीपीआइ से तेजनारायण सिंह दो बार लगातार बक्सर लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं. अभी वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे भी लगातार दूसरी बार यहां से सांसद बने हैं. लेकिन अश्विनी चौबे तीसरी बार यहां से सांसद नहीं बन सकेंगे क्योंकि भाजपा ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है. केके तिवारी के बाद यहां से कांग्रेस कभी नहीं जीत सकी. सीपीआइ का भी यही हाल रहा. मगर, भाजपा ने 2009 में हार के बाद फिर से यह सीट वापस जीत ली थी.

लालमुनी चौबे बक्सर से चार बार जीते

बक्सर लोकसभा क्षेत्र से लालमुनी चौबे ने जीत का चौका लगाया है. 1996 से 2009 तक लालमुनी चौबे बक्सर से चार बार जीतकर संसद पहुंचे. इस दौरान 1996, 98 में देश राजनीतिक अस्थिरताओं से गुजर रहा था. इस कारण समय से पहले ही देश में चुनाव हुआ. सिर्फ वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2009 में ही उनका कार्यकाल पांच वर्षों का रहा.

बक्सर से डुमरांव महाराज दो बार निर्दलीय जीते लोकसभा चुनाव

डुमरांव महाराज कमल सिंह इस सीट से दो बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं. 1952 और 1957 के चुनाव में डुमरांव महाराज ने जीत दर्ज की थी. इस सीट से पांच बार कांग्रेस, एक बार जनता पार्टी से रामानंद तिवारी, दो बार सीपीआइ व एक बार राजद को यहां से जीत मिल चुकी है.

बक्सर Lok Sabha से कब कौन जीता

वर्षविजेता सांसदपार्टी
1980प्रो केके तिवारीकांग्रेस
1984प्रो केके तिवारीकांग्रेस
1989तेजनारायण सिंहसीपीआइ
1991तेज नारायण सिंहसीपीआइ
1996लालमुनी चौबेभाजपा
1998लालमुनी चौबेभाजपा
1999लालमुनी चौबेभाजपा
2004लालमुनी चौबेभाजपा
2009जगदानंद सिंहराजद
2014अश्विनी चौबेभाजपा
2019अश्विनी चौबेभाजपा

Also read :

पिछले दो लोकसभा चुनाव में 15 फीसदी उम्मीदवार भी नहीं बचा सके जमानत, 10 फीसदी से भी कम रही महिलाओं की भागीदारी

लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में एक बूथ पर औसतन 987 मतदाता डालेंगे वोट, 12 बूथों पर वोटरों की संख्या 1600 के पार 

लोकसभा चुनाव के लिए आज आ सकती है जदयू कैंडीडेट की लिस्ट, इन सीटों पर बदल सकता है उम्मीदवार