दो करोड़ 85 लाख के लागत से बन रहा बाल विज्ञान केंद्र का जीर्णोद्धार कार्य अभी भी है अधूरा
नगर के कवलदह पार्क में भवन निर्माण विभाग के द्वारा अत्याधुनिक बाल विज्ञान केंद्र का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है.
बक्सर.
नगर के कवलदह पार्क में भवन निर्माण विभाग के द्वारा अत्याधुनिक बाल विज्ञान केंद्र का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है. दो फेज में दिसंबर माह तक निर्माण कार्य को पूरा कराया जाना था. लेकिन अभी भी बाल विज्ञान केंद्र के निर्माण कार्य में समय लग सकता है. पहले फेज के तहत होने वाले कार्य भी अभी पूरा नहींं हुआ है. वहीं दूसरे फेज के तहत होने वाले कार्य का अभी तक विभागीय स्तर से टेंडर भी नहीं हो सका है. जिसके कारण निर्माण कार्य में अभी विलंब होगा. होने वाला जीर्णोद्धार कार्य एसजेविएन के आरएनके फंड से कराया जा रहा है. जिसे इलाइट बिजनेस ग्रुप पटना के द्वारा कराया जा रहा है. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति दो करोड़ 85 लाख 70 हजार रुपये की है. यह जीर्णोद्धार का कार्य दो फेज में कराया जाना है. जिसके तहत भवन का रिपेयरिंग, पेंट अंदर और बाहर, बिजली वायरिंग, टिकट काउंटर, मेन गेट, फर्नीचर, शौचालय, पीने योग्य पानी व मूल भूत सुविधा, बंद पडी घंडी का निर्माण कराया जाना है. पहले फेज के तहत ही निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. वहीं दूसरे फेज के तहत होने वाले कार्य का अभी टेंडर कार्य भी नहीं कराया गया है. जिसके कारण बच्चों को मिलने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नगर का बहुप्रतीक्षित बाल विज्ञान केंद्र का सुविधा मिलने में काफी देर होने की संभावना है.दो करोड़ 85 लाख 70 हजार के लागत से हो रहा है काम :
जीर्णोंद्धार का कार्य दो फेज में दो करोड़ 85 लाख 70 हजार के लागत से कार्य कराया जा रहा है. जिमसें प्रथम फेज में भवन का रिपेयरिंग, अंदर एवं बाहर पेंटिंग का कार्य, बिजली वायरिंग, टिकट काउंटर, मेन गेट, फर्नीचर, शौचालय, पीने योग्य पानी व मूल भूत सुविधा, बंद पडी घंडी का निर्माण कराया जाना है. प्रथम फेज के लिए फरवरी 2024 में वर्क आर्डर दिया गया था. कार्य वर्क आर्डर के नौ माह के अंदर ही पुरा कर लेना था. नौ माह बितने के बाद भी मात्र 65 प्रतिशत ही काम पुरा किया गया है. दूसरे फेज में एक करोड़ 10 लाख की लागत से भवन में साउंड, लाइट, मैथ, बायोलॉजी, भौतिक, भूगोल, रसायनिक संबंधित प्रदर्शनी लगाया जायेगा. वहीं विज्ञान से संबंधित डिजिटल प्रदर्शनी, सीसीटीवी, डीजी सेट, प्रोजेक्टर बाल विज्ञान केंद्र में लगाया जाना है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे फैज के तहत होने वाले कार्यों का अभी तक टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू नहीं किया. जिसके वजह से 2025 में कवलदह पार्क में बाल विज्ञान केंद्र का सपना अधूरा दिख रहा है.तीन तल्ला में विकसित होगा केंद्र :
जीर्णोंद्धार का कार्य तीन तल्ला में किया जा रहा है. भूतल पर विज्ञान केंद्र स्थापित किया जायेगा. जहां बच्चों को विज्ञान संबंधित जानकारी दी जायेगी. प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया जायेगा. जहां जिले के बच्चों को डिजिटल माध्यम से विज्ञान संबंधित जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही प्रथम तल को लाइब्रेरी के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां एक साथ 48 विद्यार्थी बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. विशेष रूप से अत्याधुनिक एवं चकाचक रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसका सौंदर्य काफी आकर्षक होगा.अभी तक शौचालय का नहीं हुआ निर्माण :
प्रथम फेज में बाल विज्ञान केंद्र में शौचालय का निर्माण कराया जाना है लेकिन अभी तक शौचालय निर्माण का काम भी शुरू नहीं किया गया है. जिस शौचालय का निर्माण कराया जाना वह पोखरा के तरफ में कराया जा रहा था जिसको लेकर नवम्बर माह में खुदाई किया जा रहा है तो नीचे से पानी आने के कारण खुदाई बंद कर दिया गया. लेकिन पोखरा के तरफ में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी
प्रथम फेज का कार्य दिसबंर माह तक पुरा करा लिया जायेगा. भवन की पेंटिंग के के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. उसके बाद उसके अनुरूप कलर का कोटेशन बनाकर अधीक्षक को अनुमोदन के लिए भेजा जा चुका है. दूसरों फेज के लिए टेंडर की प्रकिया करने के बाद जल्दी ही काम शुरू कर दिया जायेगा.राम अवतार नीरज, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है