प्रशिक्षण कार्य से गायब रहने वाले 24 कर्मियों का वेतन बंद
प्रतिनियुक्ति के बावजूद प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 44 कर्मियों से जवाब तलब के साथ ही तत्काल प्रभाव से उनका वेतन बंद कर दिया गया है.
बक्सर.
लोकसभा निर्वाचन के कार्यों को हल्के में लेना कर्मियों को भारी पड़ गया है. आलम यह है कि प्रतिनियुक्ति के बावजूद प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 44 कर्मियों से जवाब तलब के साथ ही तत्काल प्रभाव से उनका वेतन बंद कर दिया गया है. प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों की द्वितीय नियुक्ति पत्र का तामिला कराते हुए निर्धारित तिथि को मतदान कार्य प्रशिक्षण का निर्देश दिया गया था. लेकिन प्रशिक्षण से 44 कर्मी अनुपस्थित पाये गये. जिसे वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना मानते हुए प्रशासन द्वारा निर्वाचन जैसे संवेदनशील कार्य में लापरवाही माना गया. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए पत्र भेजकर दो दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के लिए लोक प्रतिनिनिधत्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाय. वहीं आदेश की अवहेलना एवं चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा सभी कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश दिया गया है.एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में पुराना भोजपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च : डुमरांव.
अंतिम चरण में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम राकेश कुमार और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने पुराना भोजपुर में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया. इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर संजय शर्मा, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और हरियाणा पुलिस के लगभग पांच दर्जन जवानों ने पुराना भोजपुर चौक से नवाडेरा गेट तक फ्लैग मार्च किया. एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जिला प्रशासन निष्पक्ष मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी लोगों से अपील की का रही है कि वो एक जून को आगे आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहां कि फ्लैग मार्च कर लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि निष्पक्ष मतदान के वातावरण में पुलिस सजगता से तैयार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है