Buxar News: आस्था व संस्कृति के बीच मनेगा नववर्ष
Buxar News: जिले के लोग पुराने साल 2024 की विदाई में जुट गये है. वहीं नये साल को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से मनाने की तैयारी में भी जुट गये है.
बक्सर
. जिले के लोग पुराने साल 2024 की विदाई में जुट गये है. वहीं नये साल को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से मनाने की तैयारी में भी जुट गये है. जिससे उनका आने वाला नया साल उनके जीवन में पूरे आनंद व खुशी से भर दे. वैसे नगर में पार्कों की काफी कमी है. वहीं मंदिर के नाम पर यूपी में मंगला भवानी एवं गहमर स्थित कामख्या मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. गंगा व ठोरा के संगम घाट पर लोगों का लगता है भीड़वहीं नये साल पर पिकनिक मनाने वाले नगर के गंगा एवं ठोरा के संगम स्थित बालू का टीला पहली पसंदीदा स्थल है. जहां युवा से लेकर बुर्जुग सपरिवार पिकनिक मनाने पहुंचते है. जिलेवासियों के लिए गंगा के जल स्तर के कम होने से बीच में उभरे बालू के टीले व गंगा किनारे बालू के टीले पिकनिक स्पॅाट बन जाते है. जहां लोग नये साल का आगाज करेंगे. नये साल को उत्साह के साथ बितायेंगे. वहीं नगर में पार्कों की संख्या सीमित है. नगर के नगर भवन स्थित पार्क, स्टेशन रोड स्थित कवलदह पार्क, श्रीनाथ बाबा मंदिर, रामरेखाघाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर, नौलखा मंदिर में लोग पूजन अर्चन कर शीष महल में अपने विभिन्न प्रकार के प्रतिबिंबो की सेल्फी के साथ नये साल का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही गंगा के तट पर बालू का फैला मैदान एवं गंगा के बीच में डीजे के साथ नौका विहार के साथ नया साल मनाय जाता है. बक्सर के जुहू पर नगरवासी करेंगे नये साल का स्वागतनगर में पार्कों की अभाव के वजह से लोग नए और उत्साही जगह खोज कर नए साल को उत्साह पूर्वक मनाते हैं. इसके तहत नगर के लोगों के लिए त्रिमुहानी स्थान लोगों के लिए मुंबई का जुहू बन जाता है. यह स्थान बक्सर सेंट्रल जेल स्थित त्रिमोहानी पर गंगा के बीचो बीच उभरा टीला नुमा टापू है. बक्सर वासियों के लिए बालू का टीला मुंबई के जुहू बीच का दर्जा प्राप्त किया है. जहां का प्राकृतिक दृश्य मनमोहक है. जिसकी प्राकृतिक छटा भी काफी लोक लुभावन है. इसको लेकर नगर के लोग नए साल सेलिब्रेट करने के लिए डीजे के साथ पहुंचते हैं. वहीं जिले के कुछ लोग यूपी क्षेत्र में गंगा के बालू पर नए साल की खुशियां मनाते हैं. सके साथ ही उत्तर प्रदेश में स्थित मंगला भवानी मंदिर में माता की दर्शन के लिए बक्सर से नाव व स्टीमर के माध्यम से नया साल मनाने के लिए जाते हैं. इसको लेकर नगर का सभी गंगा तट मेले में तब्दील हो जाता है. नगर भवन स्थित पार्क में जुटती है भीड़
नगर भवन परिसर स्थित पार्क में नये साल मनाने वाले लोगों की भीड़ दोपहर बाद पहुंचती है. जहां उजड़े पार्क में लोग नये साल को उत्साह के साथ मनाते है. जहां पार्क में टूटे फूटे ओपेन जीम, हरियाली के नाम पर घास एवं छोटी-छोटी कुछ झाडियां कायम है. जिसके बीच लोग नये साल को उत्साह के साथ मनायेंगे. इस उजड़े पार्क में प्रवेश फिलहाल नि:शुल्क है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है