Buxar News: कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : एसडीपीओ

रामदास राय के डेरा थाना का एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने सोमवार को औचक निरीक्षण की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:03 PM

सिमरी

. रामदास राय के डेरा थाना का एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने सोमवार को औचक निरीक्षण की. एसडीपीओ ने जांच के क्रम में मालखाना, हाजत, सहित थाना परिसर की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष शुभम राज से विभिन्न मामलों की जानकारी ली एवं कांडों के अभिलेखों की गहन जांच की.

आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया

उन्होंने लंबित कांडों का रिव्यू किया व संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को गंभीरता से निष्पादन किया जाये. लंबित कांडों के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसडीपीओ द्वारा कांडों का अनुसंधान बारीकी से करने का टिप्स पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. एसडीपीओ द्वारा डायरी अद्यतन करने व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्ती तेज करने का भी आवश्यक निर्देश दिया गया. न्यायालय से जुडे मामलों को त्वरित निष्पादन व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया. जांच के क्रम में थानाध्यक्ष को शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. वाहन जांच अभियान व रात्रि गश्ती अनवरत जारी रखने का भी नसीहत दी गयी. एसडीपीओ ने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जांच के दौरान थानाध्यक्ष शुभम राज, एसआइ प्रेम शंकर सिंह, ओमप्रकाश निराला सहित अन्य पुलिस पदाधिकरी व चौकीदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version