फाइल- 24- मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
चौसा. चौसा पीएचसी अंतर्गत काम करने वाली आशा कार्यकर्ता चुनाव के दिन अपने-अपने बूथों पर रहेगी. मंगलवार को पीएचसी में क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरूण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई. बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने निकटतम बूथ पर ओआरएस एवं मेडिकल किट लेकर बूथ पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सीय टीम का भी गठन किया गया है जो चुनाव के दिन तैयार रहेगा और जहां कहीं से भी सूचना मिलेगी तुरंत वहां के लिए प्रस्थान कर जाएगी. इसके लिए प्रत्येक बूथों पर चिकित्सीय टीम का मोबाइल नंबर चिपका दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है