Buxar News: जिले के विद्यालयों में सात से शुरू होगी मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता

Buxar News: मशाल -2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:06 PM

बक्सर

. मशाल -2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में किया जायेगा. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार मशाल खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाडियों को खोजने व नये अवसर प्रदान करने के लिए किया जाना है.

मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन व मंच प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है. मशाल खेल प्रतियोगिता विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय से लेकर जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता का तिथिवार आयोजन को लेकर पत्र जारी किया गया है. इसको लेकर डीइओ ने जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है. मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता विद्यालय, संकुल, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा. जिला में विद्यालय स्तर पर पंजीयन के साथ आयोजन शुरू होगा. जिसका राज्य स्तर पर समापन 14 फरवरी 2025 को होगा.

पांच विधाओं में आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता

मशाल-2024 प्रतियोगिता में कुल पांच विधाए यथा-अंडर-14, अंडर-16 आयु वर्ग के बालक, बालिका के लिए एथलेटिक्स 60/600 मीटर, 100/800 मीटर, लम्बी-कूद, उच्ची कूद, क्रिकेट, बॉल-थ्रो, साईकिलिंग, कबड्डी फुटबाल एवं बॉलीबाल खेल शामिल है. कार्यक्रम की सफलता एवं आयोजन को लेकर विभागीय पत्रों का अवलोकन करते हुए शारीरिक शिक्षक के सहयोग से बच्चों की खेल प्रतियोगिता की तैयारी सुनिश्चित करने को डीइओ ने निर्देश दिया है. जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी विद्यालय, संकुल, प्रखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर से चयनित होकर जिले का नाम रौशन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version