बक्सर में तैयार होगा कोरोना इमरजेंसी केयर यूनिट व आइसोलेशन वार्ड

बक्सर जिले में डेढ़ करोड़ की राशि से इमरजेंसी केयर यूनिट व आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने डेढ़ करोड़ की राशि निर्गत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2020 1:30 AM
an image

बक्सर : बक्सर जिले में डेढ़ करोड़ की राशि से इमरजेंसी केयर यूनिट व आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने डेढ़ करोड़ की राशि निर्गत की है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे के विशेष प्रयास से बक्सर जिले में कोरोना इमरजेंसी केयर यूनिट की स्थापना यथाशीघ्र की जायेगी. बक्सर एवं डुमरांव सहित जहां पर जिला प्रशासन को आवश्यकता होगी.

वहां यह यूनिट स्थापित की जायेगी. सांसद निधि कोष एवं एसजेवीएम के जन कल्याण कोष से इसकी स्थापना की जायेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने एसजेवीएन के सीएमडी से बातचीत कर इस ओर कदम उठाने की पहल की थी. केयर यूनिट बन जाने से बक्सर संसदीय क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं मंत्री की पहल पर एसजेविएम जिले में 50 आइसोलेशन बेड की आपूर्ति कर रहा है. साथ ही 15 हजार मास्क व और 1500 सैनिटाइजर भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है.

Exit mobile version