21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:43 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharBuxar11 नंबर लख के पास बने छात्रावास में अभी तक भीमराव अम्बेडकर...

11 नंबर लख के पास बने छात्रावास में अभी तक भीमराव अम्बेडकर के छात्रों को स्थानांतरण नहीं करने पर डीएम ने की जवाब-तलब

- Advertisment -

बक्सर.

बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने कोइपुरवा स्थित डॉॅ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास का औचक निरीक्षण की. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस भवन का स्थानांतरण 11 नंबर लख स्थित छात्रावास में होना था. परंतु अब तक नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की. वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अगले 15 दिनों के अंदर इस छात्रावास को उक्त छात्रावास में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि छात्र अपने कक्ष में ही खाना बना रहे हैं. इस प्रकार से बहुत सारे गैस सिलिंडर एक सीमित जगह में है. जिससे आग लगने की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. विगत निरीक्षण में इसके लिए अलग से किचेन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था. जिसका अनुपालन नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रावास अधीक्षक से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. छात्रावास में उपस्थित बच्चों से वार्ता की गयी. बच्चों के द्वारा बताया गया कि कोई समस्या नहीं है. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बावजूद भी छात्रावास में रहने वाले बच्चे शैक्षिणक परीक्षाओं में राज्य जिला में प्रथम तीन स्थान प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही जैसा कि वहां बताया गया कि हाल के वर्षों में किसी भी छात्र का सिविल परीक्षाओं में चयन नहीं हुआ है. जो खेदजनक है. छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि छात्रों को पर्याप्त मार्गदर्शन दें ताकि छात्रावास के बच्चे सिविल परीक्षाओं में बेहतर करते हुए राज्य में जिला का नाम रौशन कर सकें. निरीक्षण के क्रम में छात्रावास अधीक्षक बक्सर एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी इटाढी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

बक्सर.

बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने कोइपुरवा स्थित डॉॅ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास का औचक निरीक्षण की. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस भवन का स्थानांतरण 11 नंबर लख स्थित छात्रावास में होना था. परंतु अब तक नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की. वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अगले 15 दिनों के अंदर इस छात्रावास को उक्त छात्रावास में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि छात्र अपने कक्ष में ही खाना बना रहे हैं. इस प्रकार से बहुत सारे गैस सिलिंडर एक सीमित जगह में है. जिससे आग लगने की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. विगत निरीक्षण में इसके लिए अलग से किचेन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था. जिसका अनुपालन नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रावास अधीक्षक से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. छात्रावास में उपस्थित बच्चों से वार्ता की गयी. बच्चों के द्वारा बताया गया कि कोई समस्या नहीं है. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बावजूद भी छात्रावास में रहने वाले बच्चे शैक्षिणक परीक्षाओं में राज्य जिला में प्रथम तीन स्थान प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही जैसा कि वहां बताया गया कि हाल के वर्षों में किसी भी छात्र का सिविल परीक्षाओं में चयन नहीं हुआ है. जो खेदजनक है. छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि छात्रों को पर्याप्त मार्गदर्शन दें ताकि छात्रावास के बच्चे सिविल परीक्षाओं में बेहतर करते हुए राज्य में जिला का नाम रौशन कर सकें. निरीक्षण के क्रम में छात्रावास अधीक्षक बक्सर एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी इटाढी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें