मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद शराब तस्कर आए दिन तस्करी के नए-नए तरकीब निकालते रहे हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर शराब के खेप को बिहार में खपाने के प्रयास में लगे रहते हैं. लेकिन पुलिस की कार्रवाई भी लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने के लिए चलती रही है. गोपालगंज में इसी क्रम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान किया है. शराब मामले में दो बैलों पर कार्रवाई हुई है. दोनों बैलों को पुलिस ने जब्त कर लिया. उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया. जज साहेब ने फरमान सुनाया और इसके बाद बैलों ने खाना-पीना भी त्याग दिया. अब इन बैलों को नीलाम करने की तैयारी चल रही है. वीडियो में देखिए क्या है इन बैल जोड़ों की कहानी..