अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच BPSC का बड़ा ऐलान, किसी भी हाल में रद्द नहीं होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोगी की 70 वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द करने की मांग को आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है.

By Prashant Tiwari | December 27, 2024 5:10 PM
an image

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोगी की 70 वीं संयुक्त परीक्षा में धांधली का आरोप लगा अभ्यर्थी जहां पूरी परीक्षा को ही रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, आयोग ने भी इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गया है. शुक्रवार को एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संयुक्त परीक्षा किसी भी सूरत में रद्द नहीं की जाएगी.

अप्रैल में होगी मेंस परीक्षा: BPSC

अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयोग किसी भी हाल में बीपीएससी की प्रारंभीक 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द नहीं करने जा रहा है. इसी दौरान उन्होंने पीटी के मेंस परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा का मेंस एग्जाम अप्रैल में होगा. अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन को छोड़कर मेंस की तैयारी करें.

चंद अभ्यर्थी कर रहे परीक्षा का विरोध

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह से जब अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंद अभ्यर्थी ही परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उनके पास किसी भी तरह का ठोस सबूत नहीं है. आयोग के पास अभ्यर्थियों का लगातार मेल आ रहा है. अभ्यर्थी हमें बता रहे हैं कि परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली नहीं हुई है. धरना प्रदर्शन करने वाले लोग प्रेरित है.

इसे भी पढ़ें: छात्रों के प्रदर्शन के बीच BPSC का बड़ा ऐलान, किसी भी हाल में रद्द नहीं होगी परीक्षा

Exit mobile version