श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु करेंगे बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक, कांवरियों के लिए रूट चार्ट तैयार
Shravani Mela in Bihar: बाबा गरीबनाथ के दर्शन करने के लिए दूरदराज से शिव भक्त पूजा करने के लिए आते हैं. सावन में बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है.
Shravani Mela: सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रह है. शिव की आराधना के लिए सावन का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. बिहार में श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. बाबा गरीबनाथ मंदिर को उत्तर बिहार के बाबा बैद्यनाथ के रूप में जाना जाता है. यहां सालभर पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगी रहती है. सावन महीने में तो भक्तों का रेला ही उमड़ पड़ता है. बाबा गरीबनाथ के दर्शन करने के लिए दूरदराज से शिव भक्त पूजा करने के लिए आते हैं. सावन में बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है.
कांवरियों के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की तैयारी
कांवरियों के ठहरने के लिए रास्ते में पड़ने वाले सरकारी स्कूलों के साथ शहर के कॉलेजों और 22 विवाह भवनों में ठहरने की विशेष व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बाबा गरीबनाथ के दर्शन करने के लिए आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वैशाली-मुजफ्फरपुर सीमा एनएच-77 पर ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे. श्रावणी मेला के दौरान NH पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान शहरी क्षेत्र में 49 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाकर वहां दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा.
अघोरिया बाजार, हरिसभा, जिला स्कूल पार कर मंदिर पहुंचेंगे कांवरियां
मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला के दौरान बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. इस दौरान पूरे कांवरियां पथ पर रामदयालु नगर से छाता बाजार चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. बाबा गरीबनाथ देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक होते हुए जिला स्कूल से प्रवेश द्वार बनाए गए है. कांवरियां जिगजैग को पार कर हाथी चौक पहुंचेंगे. वहां से अमर टॉकिज चौक से छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, साहू पोखर, बजरंग बली चौक, माखन साह चौक होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचेंगे. बाबा गरीबनाथ मंदिर के चारों ओर छह सड़कों पर बैरिकेडिंग किया जा रहा है. इसके साथ कांवरियों के प्रवेश व निकासी की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. वही शहर में 12 स्थानों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी.
विवाह भवन में कांवरियों के ठहरने व आराम करने की व्यवस्था रहेगी
बाबा गरीबनाथ मंदिर फकुली से रामदयालु नगर तक रास्ते में 25 प्राथमिक व कॉलेजों में कुढ़नी के भूप नारायण सिया देवी महाविद्यालय, तुर्की बीएड कॉलेज में कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. शहर में आरडीएस कॉलेज में टेंट सिटी, आरबीटीएस होमियो पैथिक कॉलेज, द्वारिकानाथ उच्च स्कूल में कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास के सुनैना विवाह भवन, शहनाई विवाह भवन, जलसा विवाह भवन, शुभ आमंत्रण विवाह भवन, महाराजा पैलेस, आनंद होटल, अतिरी विवाह भवन, भीमसेरिया विवाह भवन, पार्वती विवाह भवन, महिला शिल्प कला भवन, भवानी शंकर, विद्या विवाह भवन, लजीज रेस्टूरेंट, रत्ना बैंक्वेट, किरण विवाह भवन तथा विश्वेश्वर विवाह भवन में कांवरियों के ठहरने व आराम करने की व्यवस्था रहेगी.
Also Read: बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी मेला को लेकर तैयारी शुरू, कांवरियों की सुरक्षा के लिए की गयी ये व्यवस्था
सावन सोमवार 2022 डेट
सावन महीना का विशेष महत्व होता है. सावन महीने का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष रूप से पूजा होती है. भगवान भोले नाथ मात्र एक लोटा जल अर्पित करने से खुश हो जाते हैं. वही, सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर इन विशेष सामग्री से भी शिव जी की पूजा की जाती है.
-
पहला सावन सोमवार- 18 जुलाई 2022
-
दूसरा सावन सोमवार- 25 जुलाई 2022
-
तीसरा सावन सोमवार- 1 अगस्त 2022
-
चौथा सावन सोमवार- 8 अगस्त 2022
-
पांचवा सावन सोमवार- 12 अगस्त 2022
सावन माह पूजा- विधि
-
शिव भक्त को सुबह जल्दी उठना चाहिए. इसके बाद स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें.
-
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
-
सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
-
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
-
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.
-
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
-
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं.