बीजेपी ने जारी किए राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम, बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह होंगे प्रत्याशी

बीजेपी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. सुशील मोदी का पत्ता साफ हो गया है.

By Anand Shekhar | February 11, 2024 8:10 PM
an image

बिहार विधानसभा कोटे से राज्यसभा की छह सीटें भरी जाएंगी. यानी विधायकों के वोट से 6 राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे. बीजेपी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. सुशील मोदी का पत्ता साफ हो गया है.

भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता होंगे उम्मीदवार

बता दें कि बिहार में 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन छह राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होने के कारण चुनाव हो रहा है उनमें बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी का नाम भी शामिल है. सांसद के तौर पर सुशील मोदी का कार्यकाल खत्म हो रहा है लेकिन पार्टी ने उन्हें दोबारा राज्यसभा नहीं भेजने का फैसला किया है. बीजेपी ने बिहार से भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है.


Also Read: तृणमूल कांग्रेस ने सागरिका घोष, सुष्मिता देव, नदीमउल हक और ममता बाला ठाकुर को दिया राज्यसभा का टिकट

Exit mobile version