उपेंद्र कुशवाहा का हाल जानने दिल्ली एम्स पहुंचे भाजपा नेता, पटना के सियासी गलियारे में तरह तरह की अटकलें
भाजपा नेताओं के साथ उनकी तस्वीर जैसे ही सोशल साइट पर आयी, पटना के सियासी गलियारे में तरह-तरह की अटकलें लगायी जाने लगी हैं. इन तस्वीरों में उपेंद्र कुशवाहा भाजपा नेताओं के साथ गुफ्तगू करते दिख रहे हैं.
पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. शुक्रवार को उनका हालचाल लेने बिहार के भाजपा नेता पहुंचे. भाजपा नेताओं के साथ उनकी तस्वीर जैसे ही सोशल साइट पर आयी, पटना के सियासी गलियारे में तरह-तरह की अटकलें लगायी जाने लगी हैं. इन तस्वीरों में उपेंद्र कुशवाहा भाजपा नेताओं के साथ गुफ्तगू करते दिख रहे हैं. पटना के सियासी गलियारे में उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा से नजदीकी को लेकर चल ही रही थी कि यह तस्वीर आ गयी है. अब जो ताजा तस्वीर सामने आयी है, वह यह बताने के लिए काफी है कि उपेंद्र कुशवाहा का ख्याल आज कल जदयू से अधिक भाजपा के लोग रख रहे हैं.
मुलाकात कई तस्वीरें शेयर जारी
रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती उपेंद्र कुशवाहा से भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाईगर और बीजेपी नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेन्द्र पासवान ने शुक्रवार को मुलाकात की है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुलाकात कई तस्वीरें शेयर की हैं. दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद संभावना जतायी जा रही है कि बिहार की राजनीति में जल्द ही कोई बड़ा खेला होने वाला है.
न तो कोई संन्यासी हैं और ना ही किसी मठ में बैठे हैं
पिछले दिनों चर्चा चली थी कि उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का दूसरा डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. किसी पद की लालसा नहीं रखने की बात कहने वाले कुशवाहा ने डिप्टी सीएम बनाये जाने के सवाल पर कह दिया कि वे न तो कोई संन्यासी हैं और ना ही किसी मठ में बैठे हैं. इधर सीएम नीतीश ने कुशवाहा को डिप्सी सीएम बनाने की बात को फालतू बता दिया. इसके बाद गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा अचानक दिल्ली पहुंचे और रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती हो गये. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट पर दी.