ठनका से छह लोग घायल, दो रेफर

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से चार बच्चे सहित कुल छह लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:52 PM

बरबीघा. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से चार बच्चे सहित कुल छह लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के बाहर देवी मंदिर के पास एक छोटा सा बगीचा है. उस बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे.अचानक बारिश शुरू हुई तो बच्चों के साथ गांव के दो लोग एक पेड़ के नीचे छुप गए. तभी भयंकर वज्रपात हुई और सभी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े.घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.घायलों में गांव के ही स्वर्गीय नंदू महतो के 55 बर्षीय पुत्र उमेश महतो, प्रमोद महतो का नौ वर्षीय पुत्र अमर कुमार, अशोक महतो के 11 वर्षीय पुत्र नवलेश कुमार, कुमोद महतो का 12 बर्षीय पुत्र सनी कुमार, 45 वर्षीय राजेश महतो और उसका 12 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार शामिल है.घायलों में से नवलेश कुमार और सनी कुमार को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.वही अन्य सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बरबीघा में ही किया जा रहा है.उधर, घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह भी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे. सुधीर सिंह ने कहा कि यह ग्रामीणों के ऊपर विपदा की घड़ी है. मैं भगवान से सभी घायलों के सकुशल ठीक होने की कामना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version