विशेष अभियान में पुलिस के हत्थे चढ़े 67 बदमाश
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापामारी की गई.
बिहारशरीफ. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापामारी की गई. इस दौरान कुल 67 बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एकंगरसराय थाना पुलिस ने अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी राजदेव प्रसाद उर्फ राजदेव मोची के पुत्र मन्टु कुमार उर्फ मन्टु रविदास को डकैती के कांड में गिरफ्तार किया है. नूरसराय थाना पुलिस ने लूटकांड के आरोपी पहलादनगर निवासी पप्पू प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. चेरो थाना पुलिस ने पुलिस पर हमला के कांड के प्राथमिकी अभियुक्त चेरो निवासी स्व. किशोरी पासवान के पुत्र रंजीत पासवान को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या के प्रयास के कांड में 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई. अवैध शराब के कांड में 32 कारोबारियों की गिरफ्तारी की गई जबकि एक लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया. वारंट में कुल 19 की गिरफ्तारी की गई जबकि 112 का निष्पादन किया गया. कुर्की का 17 मामले निष्पादन किया गया, एक लाल वारंटी का गिरफ्तारी एवं चार का निष्पादन हुआ. 12 घरों पर इस्तेहार चिपकाया गया. विशेष वाहन चेकिंग के दौरान 145 वाहनों से 147000 की फाईन वसूली की गई. अन्य बरामदगी में 02 मोबाईल जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है