कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन आज, तैयारी पूरी

भगवान महावीर जन्मभूमि कुंडलपुर दिगम्बर जैन समिति, नंद्यावर्त महल तीर्थ पर प्रत्येक वर्ष की भांति भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर कुण्डलपुर महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:35 PM

बिहारशरीफ. भगवान महावीर जन्मभूमि कुंडलपुर दिगम्बर जैन समिति, नंद्यावर्त महल तीर्थ पर प्रत्येक वर्ष की भांति भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर कुण्डलपुर महोत्सव का आयोजन किया जाता है. उसी श्रृंखला में इस वर्ष कुण्डलपुर महोत्सव-2024 दो दिवसीय जिला प्रशासन नालंदा एवं कुण्डलपुर समिति के संयुक्त तत्वावधान में 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को अनेक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रात:काल 06:30 बजे झण्डारोहण किया जायेगा. बाद में तीर्थ से रथयात्रा प्रारंभ होकर नालंदा म्यूजियम श्वेताम्बर मंदिर तक रथयात्रा जायेगी, जिसमें जैन श्रद्धालुगण ध्वज, चंवर एवं मंगल कलश लेकर महिलाएं चलेंगी एवं पुरुषवर्ग श्वेत वस्त्र व केशरिया धोती-दुपट्टा में शोभायात्रा में शामिल होंगे. भगवान के जय-जयकारों के साथ रथयात्रा चलेगी. रथयात्रा वापस तीर्थ पर पहुँचेगी एवं रथ में विराजमान भगवान को मंदिर जी में विराजमान करके विश्वशांति महावीर मंदिर में भगवान की अवगाहना प्रमाण प्रतिमा का जल, मौसमी रस, संतरा रस, दूध, दही, नारियल रस, घी, सर्वोषधि, हरिद्रा, लालचंदन, केशर, पुष्पवृष्टि, सुगंधित जल आदि द्रव्यों से भगवान का अभिषेक किया जायेगा. अंत में सारे विश्व में अहिंसा की कामना से भगवान के मस्तक पर शांतिधारा सम्पन्न की जायेगी एवं इस अवसर पर भगवान का पालना आये हुए भक्तों के द्वारा झुलाया जायेगा, जिसमें मध्यान्ह में प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की गरिमामयी उपस्थिति में कुण्डलपुर महोत्सव का उद्घाटन किया जायेगा एवं राज्यपाल के द्वारा भगवान का पालना सर्वप्रथम झुलाया जायेगा. तत्पश्चात् रत्नवृष्टि की जायेगी. भगवान के इस जन्मकल्याणक को मनाने के लिए राज्यपाल जी कुण्डलपुर की धरती पर पधारेंगे एवं भगवान के अहिंसामयी सिद्धान्तों का कुण्डलपुर की धरती से शंखनाद करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पटना कला केन्द्र के कलाकारों के द्वारा भगवान महावीर के जीवन से संबंधित सुन्दर नृत्य नाटिका का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भगवान के गर्भ से लेकर मोक्ष तक के दृश्य दिखाएं जायेंगे एवं भगवान के जन्मकल्याणक के अवसर पर महिलाओं के द्वारा , बधाई गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक प्रस्तुति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version