साइबर ठग ने की दो लाख की फर्जीवाड़ा
नगर परिषद शेखपुरा अंतर्गत एकसारी गांव निवासी और स्वास्थ्य विभाग नवादा में फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत राजीव रंजन के मोबाइल को चुराकर साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने उनके बैंक खाता से 2 लाख 3 हजार 178 रुपए निकाल लिया.
शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा अंतर्गत एकसारी गांव निवासी और स्वास्थ्य विभाग नवादा में फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत राजीव रंजन के मोबाइल को चुराकर साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने उनके बैंक खाता से 2 लाख 3 हजार 178 रुपए निकाल लिया. घटना के संबंध में पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा स्थानीय साइबर थाना शेखपुरा में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस बाबत साइबर क्राइम थाना शेखपुरा के अपर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर देव कुमार ने बताया कि गत 17 अप्रैल के दिन पीड़ित के मोबाइल की चोरी हो गई. मोबाइल चोरी होने के बाद फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने उसी दिन चोरी के मोबाइल पर पे फोन ,गुगल पे एप डाउन लोड कर इनके बैंक खाता से जोड़कर एसबीआई शेखपुरा शाखा से रूपयों की अवैध निकासी करना शुरू कर दिया. लगातार 4 दिनो तक यानि 20 अप्रैल तक इनके बैंक खाता से 2 लाख 3 हजार रुपए से अधिक की निकासी कर ली. जबकि उनके बैंक खाता में पूर्व से साढ़े पांच लाख रुपए था. उन्होंने बताया कि बैंक खाता से रूपयो की निकासी किए जाने की भनक मिलते ही पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी थाना पहुंचे. फौरन उनके बैंक खाते को लॉक करवाया गया. अन्यथा गिरोह के बदमाश सभी रूपयों को उड़ा लेते. उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है