राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रचार रथ रवाना

13 जुलाई शनिवार को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:54 PM

शेखपुरा. 13 जुलाई शनिवार को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया. जिला जज पवन कुमार पांडे ने न्यायालय परिषद से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिला न्यायालय में कार्यरत बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह महासचिव विपिन कुमार संयुक्त सचिव चंद्रमौली प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. जिला जज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए बताया कि यह प्रचार वाहन जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने के बारे में प्रेषित करने का काम करेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय मामले और बैंक ऋण आदि के मामले सुगमता के साथ निपटारा किए जाएंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए 8 पीठ का गठन किया गया है. पीठ में न्याय का अधिकारियों के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के फाइनल अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों को सहयोग के लिए रखा गया है. जिला जज ने इस अवसर पर अधिवक्ताओं को भी अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत से लाभान्वित करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version