सूर्य के उत्तरायण होने का असर बिहार में दिख नहीं रहा है. सूरज की तपिश बढ़ने की बजाय कमतर साबित हो रही है. कोहरे ने धूप को धरती पर आने से रोक रखा है. 26 जनवरी तक राज्य में भीषण ठंड रहने के आसार हैं. शीत लहर के साथ कोहरा भी पूरी ताकत से नजर आयेगा. हालांकि संभावना है कि दिन में धूप दिखाई दे. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण- मध्य और आधे से अधिक उत्तरी बिहार में शीत दिवस की स्थिति बनी. राज्य के सभी जिलों या जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. छह जिलों में तो तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा.भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 16.4 डिग्री दर्ज हुआ. इसी तरह मुजफ्फरपुर, वैशाली, जीरादेई, पूसा, बक्सर, जमुई, शेखपुरा आदि में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया है.ज्य का औसत न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मकर संक्रांति के बाद जनवरी में यह पिछले दशक में सबसे कम आंका जा रहा है. देखिए वीडियो…

Also Read: Gaya Weather: गया में लगातार दूसरे दिन 5 डिग्री से कम रहा न्यूनतम तापमान, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत?