पश्चिमी विक्षोभ के साथ साइबेरिया से आ रही सर्द हवाओं की वजह से बिहार ‘कोल्ड आइलैड’ मे तब्दील हो गया है. अगले दो दिन मे भी ठंड से राहत मिलने वाली नही है. लगातार शीतलहर चलने के आसार है. हालांकि इसके बाद न्यनतम तापमान मे दो से तीन डिग्री तक की गिरावट संभव है. आइएमडी के मुताबिक सोमवार को करीब-करीब पूरे राज्य मे साइबेरियन हवा से शीतलहर का दौर जारी रहा. इसकी वजह से लगभग पूरे प्रदेश मे सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी. राज्य मे न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस सबौर्, मोतिहारी और बांका में दर्ज किया गया है. राज्य मे सबसे अधिकतम तापमान नवादा मे 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. देखिए वीडियो…