पटना में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोल्ड-डे की स्थिति रही. पटना का अधिकतम तापमान श्रीनगर और देहरादून से भी कम दर्ज किया गया. हालात यह बने कि शनिवार को पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2018 के बाद सबसे कम अधिकतम तापमान रहा. 2018 जनवरी में छह जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सिय रहा था. शनिवार को श्रीनगर का 15 और देहरादून का 20.30 डिग्री सेल्सियस रहा. लखनऊ और रांची के अधिकतम तापमान भी पटना से अधिक रहे. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी सीजन का सबसे कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मालूम हो कि सीजन में अब तक तीसरी बार कोल्ड-डे दर्ज किया जा चुका है. वहीं, वर्ष 2022 में 20 जनवरी को पटना का तापमान सबसे कम 6.6 डिग्री सेल्सियस और वर्ष 2021 में 31 जनवरी को 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. देखिए वीडियो…