मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
बिहार में अगले 48 घंटे 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चलने की संभावना है. इस दौरान झोंके के साथ हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. ऐसे में राज्य में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं. इसलिए दिन और रात में ठंड तुलनात्मक रूप में कुछ अधिक महसूस हो सकती है. बिहार के मौसम में आने वाला यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन और जम्मू व पंजाब में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आया है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में 11 और 12 फरवरी को हल्की बारिश की आशंका है.आइएमडी के मुताबिक मंगलवार को राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिर बढ़ेगी सर्दी, बारिश-वज्रपात को मौसम विभाग ने किया अलर्ट
अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम
पटना और गया में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा. पूर्णिया और भागलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. हालांकि पूर्णिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इस तरह दक्षिण और उत्तर बिहार में दिन का तापमान सामान्य से कुछ कम रहा.पिछले दिन सोमवार की तुलना में मंगलवार को भी उच्चतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है. आइएमडी के मुताबिक मंगलवार को राज्य में अधिकतम तापमान मधुबनी में 25.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान किशनगंज में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.