राजधानी पटना में रविवार को दिन भर धूप होने के बाद शाम करीब पांच बजे बादल छाने लगा और कुछ घंटे बाद हल्की बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री और न्यूनतम में 1.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा. शहर के मौसम में अगले 24 घंटे के दौरान ठंड में कमी आने की संभावना है. इसके साथ ही हल्की बारिश और बादल छाये रहने की भी संभावना है. जारी आंकड़ों के मुताबिक अगले दो दिनों के बाद मौसम साफ हो सकता है.देखिए वीडियो…