Bihar Weather Report: बिहार का मौसम अब फिर से करवट लेगा. बिहार में ठंड के तेवर अब कड़क होने लगे हैं. राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के जिलों में कुछ एक स्थानों पर चार जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. हल्की बारिश का दौर इन क्षेत्रों में छह जनवरी तक चल सकता है. यह जानकारी आइएमडी ने जारी की है. इसकी वजह से रात के तापमान में क्रमिक वृद्धि देखी जा सकती है. उच्चतम तापमान में किसी खास बदलाव के आसार नहीं है. बुधवार को बिहार के 17 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा. बुधवार को गया सबसे सर्द रहा.

कोहरे व बारिश की संभावना..

आइएमडी की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अलावा राज्य के उत्तर-पूर्व में एक दो जगहों पर अति घना , दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व हिस्सों में घना और बिहार के शेष हिस्सों में सामान्य से मध्यम कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के मुंताबिक तीन जनवरी की सुबह पूर्णिया में जबरदस्त कोहरा रहा. इस दौरान दृश्यता केवल 25 मीटर रही. फिलहाल पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, रखीसराय, जहानाबाद, बक्सर,भोजपुर, रोहतास,भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

बिहार का पारा..

आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य या इससे कुछ अधिक ही रहा. हालांकि उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में कोहरे की वजह से दिन के समय दिन का तापमान सामान्य से कुछ कम ही रहा. वहीं पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक ही रहा है.

भागलपुर में शुक्रवार से  बारिश की संभावना

भागलपुर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार चार से आठ जनवरी के बीच भागलपुर में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में कमी बनी रहेगी. सुबह में कोहरा रहेगा, दिन में धूप निकलेगा. भागलपुर व आसपास के जिलों में पांच से छह जनवरी के बीच हल्की बारिश व की संभावना है. बुधवार को भागलपुर व आसपास का अधिकतम मापमान 22.5 व न्यूनतम मापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है.

Also Read: VIDEO: कोहरे की चादर में लिपटा भागलपुर, सड़क से लेकर पार्क तक में शिमला वाला नजारा देखिए
गया व आसपास का मौसम

गया में भी मौसम इन दिनों करवटें बदल रहा है. मंगलवार तक दिन में धूप नहीं खिल रहे थे. शाम से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाया रह रहा था. इसी के साथ शीतलहर की चपेट की वजह से बेशुमार सर्दी लग रही थी पर बुधवार को धूप निकलने के साथ दिन में थोड़ी राहत रही लेकिन, दोपहर बाद से ही कनकनी बढ़ गयी. शाम छह बजते-बजते कोहरे ने फिर से घेर लिया. सर्द पछुआ हवा के बहने से रात में बेशुमार सर्दी महसूस की जाने लगी. बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री जबकि मंगलवार को जाड़े के इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री व अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. मंगलवार को सुबह की आर्द्रता 84 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 72 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के मुताबिक इन दो दिनों में बारिश की संभावना है. आसमान में छिटपुट बदली भी छाने लगी है. बारिश होने से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों के साथ किसानों को होगी. फसलों को नुकसान हो सकता है. धूप निकले के बाद बाजार में थोड़ी चहल-पहल दिखायी दी पर शाम को लोग जल्दी घर लौट आये. शाम में कई जगहों पर अलाव जलते देखे गये.


घने कोहरे का रेड अलर्ट, सावधानी से चलायें वाहन

बढ़ती ठंड के बीच मुजफ्फरपुर समेत पूरा उत्तर बिहार इन दिनों घने कोहरे और धुंध की चपेट में है. जनवरी माह की शुरुआत में लग रहे कोहरे से लोगों का एक-एक कदम आगे बढ़ना मुहाल हो रहा है. एनएच पर विजिबिलिटी न के बराबर है. मौसम विभाग ने आगे भी घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. सुबह में शीत लहर का प्रकोप जारी है.हालांकि दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है. बुधवार को भी अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकार्ड किया गया.

समस्तीपुर में कोहरे की मार

समस्तीपुर जिले में पिछले चार दिनों से शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. बुधवार की सुबह पूरा जिला घने कोहरे के आगोश में छाया रहा. कोहरे का असर सुबह के 11 बजे तक रहा. धीरे-धीरे कोहरा छटा और आसमान में सूरज का दीदार हुआ. हालांकि, सूर्य तपिश बहुत मध्यम रही. बावजूद लोग धूप सेंक राहत महसूस किये. कोहरे के कारण सड़क पर विजिवलिटी 40 मीटर से भी कम रही. वाहनों की रफ्तार बहुत धीमी रही. लोग फॉग लाइट व इंडीकेटर जलाकर धीरे-धीरे गाड़ियां चलाते दिखे. धूप के बाद भी ठंड का असर दिखा. शाम होते ही ठंड का प्रकोप और बढ़ गया.

मौसम विभाग ने तापमान को लेकर क्या कहा..

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक समस्तीपुर के तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पूरी तरह सामान्य रहा. जबकि पिछले चार दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चल रहा था. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस कम था, जबकि सोमवार को यह सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम था. आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा.