मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
पटना: राज्य भर में मंगलवार को ठनका गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है. आपदा विभाग ने सात मरने की पुष्टि की है. जिले से प्राप्त सूचना के अनुसार बेगूसराय में सात, कैमूर व मधेपुरा में दो-दाे और सहरसा, नालंदा, बांका, जमुई, भागलपुर व मुंगेर में एक-एक की मौत हुई है.