मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Bihar Weather, Flood LIVE Updates, forecast, IMD report, News LIVE Updates : बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में बारिश रुकने के कारण बाढ़ की स्थिति में सुधार दर्ज की गयी है. वैसे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कुछ नदियां उफान पर हैं. सड़क जलमग्न हो चुके हैं. हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. नेपाल से बिहार आने वाली नदियां उफान पर हैं. गंडक, कोसी, बागमती, लखनदेई, बूढ़ी गंडक जैसी नदियां सब कुछ अपने आगोश में चपेट लेने को उतारू हैं. नदियों के तेज बहाव से सड़कों का संपर्क टूट गया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि यह खतरा अचानक से आया है बल्कि पहले से ही इसकी अंदेशा जताई जा रही थी.