Bihar By Election Result Live: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. शाम तक औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. बिहार की चारों सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल कर ली है. 2020 के विधानसभा चुनाव में इन चार में से तीन पर राजद महागठबंधन का कब्जा था. लेकिन, इस बार हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है. इस परिणाम से समर्थकों में खुशी की लहर है. वे होली और दीपावली एक साथ मनाने लगे हैं. इन चारों विधानसभा सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी मैदान में थे. तरारी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10, रामगढ़ विधानसभा में पांच, इमामगंज में नौ और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में थे. इस उपचुनाव में पहली बार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के प्रत्याशी भी मैदान में थे. हालांकि, जनसुराज के किसी भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली है.