मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
दीनानाथ मिश्रा, आरा: बिहार के बक्सर से खुलकर रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. कई लोगों के इस हादसे में मौत की सूचना है. चार लोगों के मौत की पुष्टी की गई है. 30 यात्री घायल है. वहीं, कई यात्रियों को इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद कई यात्री निजी वाहन से आरा पहुंचे. इन्होंने निजी वाहनों पर मनमाना भाड़ा वसूलने का आरोप लगाया है. आरा स्टेशन से सुबह एक पैसेंजर गई है. वहीं, लोकमान्य तिलक सासाराम होकर आरा पहुंची. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री प्राइवेट वाहन से स्टेशन पहुंचे.